नई दिल्ली (पीटीआई)। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, गुरुदरास पुर से बीजेपी सासंद सनी देओल और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने शपथ ग्रहण की। इसके अलावा आईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर व परनीत कौर ने भी शपथ ली।
शपथ ग्रहण में फिसली सनी की जुबान
सनी देओल जींस, सफेद शर्ट और ब्लेजर पहने थे। इस दाैरान उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली। सनी जब शपथ ग्रहण कर रहे थे उस समय बीच में अचानक से उनकी जुबान फिसल गई लेकिन उन्होंने जल्दी से शब्दों को ठीक कर लिया था। पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। यह दूसरी बार पंजाब से सांसद बने हैं।
17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू : केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन समेत इन चार ने ली संस्कृत में शपथ
सुखबीर सिंह बादल ने जपा सिख मंत्र
वहीं सुखबीर सिंह बादल ने शपथ ग्रहण के दाैरान अपने सिख समुदाय के मंत्र 'वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी दे फतेह' का जप किया। वहीं शपथ लेते समय पंजाब सीएमकी पत्नी परनीत के माथे पर पट्टी बंधी थी। बता दें कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ। इस दाैरान पीएम मोदी, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह समेत तमाम सांसदों ने शपथ ली।
National News inextlive from India News Desk