यूट्यूब पर सामने आए बलात्कारी

हैदराबाद की समाजसेविका सुनीता कृष्णन ने पांच बलात्कारियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से यूट्यूब पर गैंगरेप से संबंधित वीडियो शेयर किए हैं. यह वीडियो करीब छह महीने पहले वॉट्सएप पर शेयर किए गए थे जिसमें रेप पीड़िता को मदद की गुहार लगाते और गैंगरेप आरोपियों को कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखाया गया है. लेकिन जब यह वीडियो सुनीता कृष्णन के हाथ लगे तो सुनीता ने इन वीडियोज की जांच करने के बाद इन्हें यूट्यूब पर शेयर किया जिससे इन बलात्कारियों को शर्मशार किया जा सके. हालांकि सुनीता ने इस वीडियोज की लंबाई को छोटा कर दिया है जिससे रेप पीड़िता की पहचान सबके सामने ना आए.

कृष्णन पर फेंके गए पत्थर

सुनीता कृष्णन ने आज सुबह न्यूज चैनल एनडीटीवी पर #ShameTheRapistCampaign मिशन की घोषणा की. इसके कुछ देर बाद ही सुनीता की कार पर किसी ने पत्थरों से हमला कर दिया. सुनीता ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि कुछ मानसिक रूप से बीमार लोगों ने रेप पीड़ितो को डराने-धमकाने के मकसद से यह वीडियो बनाया था जिसके बाद इसे वॉट्सएप पर शेयर कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास ऑरिजिनल वीडियोज हैं लेकिन यूट्यूब पर पड़े वीडियोज को छोटा करके डाला गया है जिससे बलात्कारियों को देखा जा सके और रेप पीड़िता की पहचान छुपी रह सके.

गृहमंत्री से मिलेंगी सुनीता

समाजसेविका सुनीता कृष्णन ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने का समय मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने बाल विकास मंत्री से भी मिलने का समय मांगा है. इन मंत्रियों से मिलकर वह मांग करना चाहती हैं कि ऐसे नियमों को बनाया जाए जिससे अगर किसी को ऐसे वीडियो मिलें तो वह तुरंत ही इसकी रिपोर्ट सायबर क्राइम की जांच करने वाले विभाग में कर सके.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk