1. सुनील नारायण
केकेआर के कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन मंगलवार को आईपीएल की हिस्ट्री हैट्रिक लगाने वाले दूसरे विदेशी और कुल आठवें बॉलर बने. किंग्स इलेवन पंजाब के अगेंस्ट मुकाबले में उन्होंने डेविड हसी (12), अजहर महमूद (00) और गुरकीरत सिंह (00) को इनिंग के 15वें ओवर में लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा. उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए. यह आईपीएल हिस्ट्री का 10वां और मौजूदा टूर्नामेंट का पहला मौका है जब किसी बॉलर ने हैट्रिक बनाई है.
2. युवराज सिंह
अपने बैट से बॉलर्स के दिलों में खौफ पैदा करने वाले युवराज सिंह ने आईपीएल में बॉल से भी कमाल दिखाया है. आईपीएल में जो काम बड़े-बड़े बॉलर्स नहीं कर पाए हैं वह काम युवराज सिंह ने किया है. युवराज ने आईपीएल के एक ही सीजन में 2 बार हैट्रिक लगाने का कारनामा किया है. इस समय पुणे वॉरियर्स के लिए खेलने वाले युवराज सिंह ने इससे पहले 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु और डेक्कन चार्जर्स के अगेंस्ट हैट्रिक जमाई थी.
3. अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 2 हैट्रिक लगाई हैं. अमित मिश्रा ने पहली हैट्रिक 2008 में दिल्ली से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के अगेंस्ट तो दूसरी हैट्रिक 2011 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब के अगेंस्ट लगाई थी.
4. लक्ष्मीपति बालाजी
इस समय कोलकाता की तरफ से खेलने वाले लक्ष्मीपति बाजाजी ने 2008 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के अगेंस् हैट्रिक लगाई थी. उनकी शानदार बॉलिंग की वजह से केकेआर ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा था.
5. रोहित शर्मा
आईपीएल ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बैट्समैन भी बॉल से कमाल दिखाते हैं. इस समय मुंबई टीम का हिस्सा रोहित शर्मा ने भी डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक लमाई है. रोहित ने 2009 सीजन में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए अपनी करंट टीम मुंबई इंडियंस के अगेंस्ट हैट्रिक जमाई थी.
6. प्रवीण कुमार
2010 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु टीम का हिस्सा प्रवीण कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के अगेंस्ट हैट्रिक जमाई थी. प्रवीण कुमार इस समय प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं.
7. अजित चंदीला
राजस्थान की तरफ से खेलेन वाले अजित चंदीला 2012 में आईपीएल सीजन 5 में पुणे वॉरियर्स के अगेंस्ट हैट्रिक जमाकर लाइम लाइट में आए थे. इससे पहले किसी ने सही से उनका नाम भी नहीं सुना था. आईपीएल है ही ऐसा प्लेटफॉर्म जहां आकर प्लेयर्स काफी नाम और शोहरत कमाते हैं.
8. मखाया एंटीनी
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलविदा कह चुके साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर मखाया एंटीनी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हुआ करते थे. एंटीनी ने 2008 में कोलाकता नाइटराइडर्स के अगेंस्ट हैट्रिक जमाई थी. उस समय वे आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले इकलौते विदेशी बॉलर थे.
Cricket News inextlive from Cricket News Desk