नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम से 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के जन्मदिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच जीतने का आग्रह किया है। गुरुवार को कपिल देव अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में गावस्कर चाहते हैं कि टीम इंडिया अपने पूर्व कप्तान को बर्थडे पर जीत का तोहफा दे। हालांकि यह आसान नहीं होने वाला, दक्षिण अफ्रीका सीरीज 1-1 से बराबर करने से 122 रन दूर है, जबकि भारत को आठ विकेट चाहिए।
भारत के महान कप्तान को मिले शानदार तोहफा
72 वर्षीय गावस्कर ने कपिल देव को भारत का सबसे महान क्रिकेटर करार दिया और उन्हें लगता है कि टीम इंडिया महान कप्तान को उनके जन्मदिन पर एक ऐतिहासिक जीत उपहार के रूप में दे सकती है। गावस्कर ने तीसरे दिन के खेल के दौरान ही यह बात कही दी थी। उन्होंने ऑन एयर कहा था, 'जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, मेरा मतलब है, भारत के महानतम क्रिकेटर - कपिल देव के बारे में मेरे विचार में कल जन्मदिन होगा। इसलिए मुझे लगता है कि यह इस भारतीय टीम से कपिल के लिए एक शानदार उपहार होगा।'
भारत नहीं जीता अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज
बता दें भारत ने यहां बहुत कम टेस्ट मैच जीते हैं। भारत पिछली बार 2018 में यहां आया था, उन्होंने एक दिवसीय श्रृंखला जीती थी लेकिन वे टेस्ट श्रृंखला 2-1 से हार गए थे। इसलिए यह भारत के लिए बहुत बड़ा होने जा रहा है। हालांकि भारत मौजूदा सीरीज में 1-0 से आगे है अगर दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहता है तो यह अफ्रीकी जमीं पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk