दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने वेडनेसडे को शिव मेनन के पूछताछ के लिए एसआइटी के सामने पेश होने की बात कही थी. पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 1.30 शिव मेनन एसआईटी के सामने पेश हुए. उनसे सुनंदा व थरूर के रिश्तों में आई खटास के बारे में जानकारी मांगी गई. इसके अलावा मेहर तरार व आईपीएल फिक्सिंग मामले पर भी उनसे जानकारी देने के कहा गया. पुलिस र्सोसेज के अकॉर्डिंग शिव मेनन को पूछताछ के लिए दोबारा भी बुलाया जा सकता है. दिल्ली पुलिस अमर सिंह, शशि थरूर सहित अब तक 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
सुनंदा पुष्कार मर्डर केस किस कदर उलझा हुआ है इसका अंदाज इसी बात से लग सकता है कि इस मामले से जुड़े लोगों से कई कई बार इन्वेस्टिगेशन करने के बावजुद पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. हर दिन केस का एक नया पहलू सामने आ जाता है. थर्सडे को ही एक बार फिर ये कहा गया है की सुनंदा के हसबेंड शशि को एक बार और पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता हैं. वहीं उनके सर्वेंट नरायण से भी दोबारा सवाल जवाब किए जा जायेंगे.
जैसा की आप जानते हैं 17 जनवरी 2014 को फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में 51साल की सुनंदा पुष्कर की मिस्टीरियस कंडीशंस में डैथ हो गई थी. इस इंसीडेंट के करीब एक साल बाद केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस ने एसआइटी फार्म की है. पुलिस ने इस केस में मेडिकल रिपोर्ट के बेस पर मर्डर केस फाइल किया है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk