दिल्ली पुलिस के आयुक्त ने दी जानकारी
इस मर्डर केस में शशि थरूर से पूछताछ के बारे में उठे एक सवाल के जवाब में बस्सी ने कहा, नहीं अभी उनसे किसी भी तरह कोई पूछताछ नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उनसे पूछताछ करेंगे. फिलहाल वह शहर से बाहर हैं और संभवत: शाम तक लौटेंगे. उन्होंने बताया कि वह शाम को सात बजे तक वापस लौट रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक दो दिन में उनसे पूछताछ करने के संकेत दिये.

थरूर को भेजा जायेगा औपचारिक नोटिस
इसके बाद बस्सी से यह सवाल पूछने पर कि क्या थरूर से खबरों में आई उस घटना के बारे में भी पूछताछ की जायेगी, जिसमें पिछले 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली की उड़ान में थरूर और सुनंदा के बीच झगड़ा हुआ था और इस विमान में तत्कालीन सूचना व प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी भी सवार थे. इसके जवाब में बस्सी ने इसकी संभावना से इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह यह बताना चाहते हैं कि इस मामले में जिस व्यक्ति के पास भी किसी भी तरह की सूचना है, उसपर वह उससे बात जरूर करेंगे. इसके साथ ही उन बिन्दुओं पर भी गौर से ध्यान देंगे, जिससे इस मामले पर रोशनी डाली जा सके.

और क्या हो सकता है खास  
आगे उनसे यह पूछने पर कि क्या दिल्ली पुलिस जांच में शामिल होने के लिए शशि थरूर को औपचारिक नोटिस भेजेगी. बस्सी ने जवाब दिया कि यह छोटी-छोटी जानकारियां हैं जो एसआईटी के समक्ष हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह यह जरूर बताना चाहेंगे कि वे इस मामले में जितनी तेजी से संभव हो, उतनी तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे. बताते चलें कि 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर का शव 17 जनवरी 2014 की रात को दक्षिण दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में पाया गया था. इससे ठीक एक दिन पहले सुनंदा का पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने पति थरूर के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर तकरार भी हुई थी.

थरूर के निजी सचिव से हो सकती है पूछताछ
यह भी बताते चलें कि इस मामले में अब तक जिन लोगों से पूछताछ की गई है, उनमें नारायण सिंह, शशि थरूर के पारिवारिक मित्र संजय दीवान, होटल के डॉक्टर और होटल के मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी भी मुख्य रूप से शामिल हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अगले एक दो दिन में एक महिला पत्रकार से भी पूछताछ करने की तैयारी में है, जिनके साथ मौत से ठीक पहले सुनंदा ने बात भी की थी. इनके अलावा पुलिस शशि थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार से भी गहराई से पूछताछ कर सकती है. ये वही अभिनव हैं जिन्होंने सरोजनी नगर थाने के एसएचओ को मौत के बारे में सूचना दी थी.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk