5 देश,जहां कई दिनों तक नहीं डूबता सूर्य

आइसलैंड:
यह यूरोप के बड़े आईलैंड में शामिल है। यहां पर लंबे समय तक सूर्य नहीं डूबता है। 10 मई से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है। इस दौरान यहां पर लोग समय के मुताबिक दिन और रात में अंतर तय करते हैं। ऐसे में यहां रात में भी सूरज की रोशनी का आनंद लिया जा सकता है।

5 देश,जहां कई दिनों तक नहीं डूबता सूर्य

नॉर्वे:
यह देश भी इस लिस्ट में शामिल है। यहां पर मई से जुलाई के बीच भी यही प्रक्रिया होती है। करीब 76 दिनों तक यहां सूरज दिन रात चमकता रहता है। लोग रात का अंधेरा ही भूल जाते हैं। इस दौरान यहां पर इस अनूठे रोमांच का मजा लेने बड़ी संख्या में पयर्टक आते हैं।

5 देश,जहां कई दिनों तक नहीं डूबता सूर्य

अलास्का:
यहां भी मई से जुलाई के बीच सूरज दिन रात निकला रहता है। मई से लेकर जुलाई के महीने में बर्फ के बीच चमकता सूर्य खूबसूरत लगता है। अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां पर यह समय एक त्योहार की तरह से मनाया जाता है।

5 देश,जहां कई दिनों तक नहीं डूबता सूर्य

फिनलैंड:
फिनलैंड देश भी इसी रोमांच से भरा है। यहां पर हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ यह देश अपनी खूबसूरती और आकर्षण की वजह से जाना जाता है। यहां पर भी करीब 73 दिनों तक सूरज स्िथर हो जाता है। वह दिन रात चमकता रहता है।

5 देश,जहां कई दिनों तक नहीं डूबता सूर्य

स्वीडन:
स्वीडन देश में सूरज न डूबने का समय थोड़ा अलग है। यहां पर मई से अगस्त तक सूरज आधी रात को डूबता है और सुबह 4.30 बजे फिर से उदय हो जाता है। इस दौरान लोगों को पता नहीं चल पाता है कि कब दिन हुआ और कब रात हो गई।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk