अधिकारियों के अनुसार हमले में मारे गए लोगों की कुल संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
लेकिन आर्ची ज़िले के गर्वनर शेख सदी के मारे जाने की पुष्टि की गई है. ये सभी लोग एक कबायली नेता की शोकसभा में शामिल होने वहां आए थे.
संवाददाताओं से मिली जानकारी के अनुसार यह काफ़ी अराजक इलाक़ा है और इसके कई हिस्से तालिबान के नियंत्रण में हैं.
काबुल में बीबीसी संवाददाता जफ़र हांड के अनुसार ज़िले में अफ़ग़ानी सेना और विद्रोहियों के बीच काफ़ी झड़पें होती रहती हैं.
गर्वनर के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख़ालिद ने बताया कि अधिकारी एक मस्जिद में प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे, तभी एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया.
International News inextlive from World News Desk