तीन वैरिएंट्स मे मिलेगा पॉवरबैंक
मोबाइल के ऑरिजिनल निर्माता (OEM) कंपनियों में से एक ‘SUICH’ ने पहला ‘मेड इन इंडिया’ कम कीमत वाला स्टाइलिश ‘पावर बैंक’ लांच किया है। इनके तीन वैरिएंट्स- 5000mAh, 7500mAh और 10,000mAh आए है। सबसे चौंकाने वाली बात इसकी कीमत है यानि 1 रुपये की कीमत पर पावर बैंक्स उपलब्ध होंगे। 21 दिसंबर से मोबाइल पेमेंट प्लेटफार्म पर 1 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने Paytm से इसके लिए हाथ मिलाया है।
चीन से कड़ी टक्कर
चीन के प्रोडक्ट्स की तुलना में नये रेंज के पावर बैंक्स अधिक अच्छे हैं, किफायती होने के साथ यूजर फ्रेंडली है। ये डिवाइसेज VO flame से बने हैं। इसकी बॉडी को सुपर स्किन फ्रेंडली मटीरियल से बनाया गया है ताकि इसे पकड़ना आरामदेह हो साथ ही इसमें हाई-परफार्मेंस चार्जिंग केबल है। Paytm के साथ पहले प्रोडक्ट को 1 रुपये की कीमत पर फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य कस्टमर्स को 499 रुपये की कीमत वाला रिस्ट पावर बैंड (तेज चार्जिंग केबल) मुफ्त ही मिलगा।
एक रुपये की फ्लैश सेल
1 रुपये के फ्लैश सेल के बाद यह प्रोडक्ट 5,000mAh- 649 रुपये, 799 रुपये- 7500mAh और Rs.999- 10,000mAh में उपलब्ध होगा।पावर बैंक लाल, पीले, नीले, काले व सफेद रंगों में उपलब्ध होगा।
inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk