एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है? सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो। वो मिले। फिर सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढऩे को कहा। जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुंच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सिर पकड़ के पानी में डुबो दिया। लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा। वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा, लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पडऩे लगा। फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हांफते-हांफते तेजी से सांस लेना।
सुकरात से मिला सफलता का मंत्र
उसकी सांस को संयमित होने में लगभग 10 मिनट लग गए। उसे सुकरात पर बड़ा गुस्सा आया, लेकिन वह शांत रहा। सुकरात ने पूछा, जब तुम वहां थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे? लड़के ने उत्तर दिया, सांस लेना। सुकरात ने कहा, यही सफलता का रहस्य है। जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना कि तुम सांस लेना चाहते थे तो वो तुम्हें मिल जाएगी। इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है। तुम्हारे पास कोई और विकल्प नहीं होना चाहिए। सफलता चाहिए तो सिर्फ सफलता ही चाहिए, इससे कम में कुछ भी मंजूर नहीं।
दिमाग में हमेशा सफलता के ही विचार हों
फ्रेंड्स जब हम अपनी जिंदगी में किसी एक चीज को पूरी शिद्दत से चाहते हैं तो हमारे दिमाग में हमारी यह शिद्दत इतनी इंटेंसिटी पैदा कर देती है कि हमारा हर काम उसी एक चीज को पाने के मकसद से होने लगता है। हमें ना तो कोई विकल्प दिखता है, ना ही हम विकल्पों के बारे में सोच पाते हैं। इसलिए अगर जीवन में सफल होना चाहते हो तो सफलता को अपना एक मात्र मकसद बना लो। हर समय दिमाग में सफलता के ही विचार आने चाहिए। जाहिर है जब दिमाग में हमेशा सफलता के विचार आएंगे, तो हमारा एक्शन भी उस तरफ होगा और जब सही दिशा में एक्शन भी होगा, तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
काम की बात
1.सफलता को अगर अपने जीवन का मकसद बना लिया जाए तो सफल होना आसान हो जाता है।
2. लाइफ में बहुत ज्यादा विकल्प ना रखें। जो चाहा है और जो पाना है, उससे कम पाने की ख्वाहिश ना रखें।
किसी समस्या का हल कैसे निकाला जाए? इस घटना से मिलेगी समाधान का तरीका
इस प्रेरणादायक कहानी से जानें, जीवन में आपके लिए क्या है सबसे जरूरी
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk