130 स्कोर के साथ ओलंपिक में गोल्ड
विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फ़ायर में 130 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता. इस मुकाबले में क्यूबा के ल्यूरिस प्यूपो 134 अंको के साथ स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे. फ़ाइनल मुकाबले में विजय ने लगातार सटीक निशाने लगाते हुए रजत पदक को भेदा हालांकि आखिरी सीरीज़ में वो पांच में से दो निशाने ही सटीक लगा पाए लेकिन ये प्रदर्शन रजत पदक हासिल करने के लिए काफी था. विजय कुमार क्वालिफाइंग राउंड में छठे स्थान पर रहे थे लेकिन फ़ाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी एकाग्रता को बनाए रखा और रजत पदक जीता.
सेना में सूबेदार हैं विजय कुमार
सूबेदार विजय कुमार इंडियन आर्मी की डोगरा रेजिमेंट में सूबेदार हैं. अभी उनकी पोस्टिंग आर्टीलरी रेजिमेंटल सेंटर, नासिक में है. वे मूलत: हिमाचल के हमीरपुर गांव के हरसौर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने इंडियन आर्मी के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल हासिल किए हैं.
कॉमनवेल्थ में गोल्ड और एशियाड में सिल्वर
कॉमनवेल्थ गेम, 2006 2 गोल्ड (एक गोल्ड 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पेयर इवेंट और दूसरा गोल्ड इसी इवेंट के सिंगल्स में)
एशियन गेम्स, 2006 1 ब्रांज (25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल)
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप, 2009 1 सिल्वर (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल)
कॉमनवेल्थ गेम, 2010 3 गोल्ड और एक सिल्वर (एक गोल्ड 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पेयर और दूसरा गोल्ड इसी इवेंट के सिंगल्स में. तीसरा गोल्ड 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल के पेयर और सिल्वर इसी इवेंट के सिंगल्स में)
National News inextlive from India News Desk