डिप्रेशन का शिकार
एक रिपोर्ट के अनुसार सुआरेज ने स्वीकार किया है कि ब्राजील वर्ल्डकप के ग्रुप मुकाबले में इटली के जॉर्जियो चिलीनी को दांत काटने के बाद उनकी चारों तरफ आलोचना हुई थी, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गये थे. गौरतलब है कि सुआरेज की इस विवादित हरकत के बाद इंग्लिश प्रीमियर क्लब लीवरपूल से उनका ट्रांसफर स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना में कर दिया गया. आपको बता दें कि बार्सिलोना ने मंगलवार को सुआरेज को मीडिया के सामने पहली बार पेश किया और इस दौरान ही सुआरेज ने यह बातें कहीं. सुआरेज ने कहा,'मुझे पता है कि इस सच्चाई को स्वीकार करना ही होगा और इसके लिये मैं आप सभी से माफी भी मांगता हूं. अब वह बीती बात हो चुकी है और इसे भूलना ही बेहतर है. मुझ पर लगा बैन अभी भी जारी है और मैं उसका सम्मान करता हूं.'

स्टेडियम में नहीं मिलेगी इंट्री
सुआरेज ने कहा कि जहां तक इस आदत को छोड़ने की बात है तो यह एक निजी मामला है और मंझे इसे जल्द से जल्द बदलना होगा. हालांकि मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, लेकिन मैं इससे निजात पाने के लिये मुझे किसी एक्सपर्ट की सलाह की जरूरत है. गौरतलब है कि सुआरेज इससे पहले भी दो बार विपक्षी टीम के प्लेयर को दांत काट चुके हैं. इसके बाद वर्ल्डकप जैसे इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा करने पर फीफा ने उनके अगेंस्ट कडे़ स्टेप्स लिये और उन्हें 4 महीने और 9 मैचों के लिये बैन कर दिया था. इसके अलावा सुआरेज पर किसी तरह के फुटबाल कार्यक्रमों में हिस्सा लेने, प्रैक्टिस करने और यहां तक की स्टेडियम में इंट्री करने पर रोक लगा दिया था.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk