ग्रीस में लोग चैटिंग के दौरान हंसी आने पर एक्सएएक्सए लिखते हैं।
चैटिंग के दौरान स्पेन के लोग कीपैड पर जाजाजा टाइप कर अपनी हंसी का इजहार करते हैं।
जापानी लोग हंसी दिखाने के लिए डब्लूडब्लूडब्लू लिखते हैं।
थाईलैंड के लोग हंसी का इजहार करने के लिए अक्षरों का प्रयोग नहीं करते हैं। वो भी 5 नंबर का प्रयोग करते हैं।
कोरिया के लोग अपने चेहरे की मुस्कान दिखने के लिए केकेकेके लिख देते हैं।
अमेरिकी लोग हाहाहा लिखकर अपनी हंसी जताते हैं। हम भारतीय भी इसी तरीके से हंसी जाहिर करते हैं।
फ्रांस के लोगों के हंसी जताने के लिए चैटिंग में एमडीआर लिखते हैं।
ब्राजील के लोग आरएसआरएस लिखकर अपनी हंसी का इजहार करते हैं।
अरेबिक में इस निशानी से लोग अपनी खुशी बयां करते हैं।
दानिश के लोग कुछ इस तरह का सिंबल बना कर अपनी खुशी का इजहार करते हैं।
परशिया के लोग ऐसे हंसते हैं, ऑनलाइन या मैसेज में।
चीनी लोग अपनी खुशी जाहिर करने के लिए कीपैड से इस निशान को बनाते हैं।
नाइजीरिया के लोग अपनी हंसी का इजहार करने के लिए एलडब्लूकेएमडी लिखते हैं।
लुथानिया के लोग अपनी खुशी का इजहार करने के लिए चा चा चा लखिते हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk