नई दिल्ली (एएनआई)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के खिलाफ भारत की लड़ाई लगातार जारी है। बावजूद इसके अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। आज शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अभी भी देश में लगभग 50 प्रतिशत लोग मास्क नहीं पहनते हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, एक स्टडी के अनुसार, भारत में, 50 प्रतिशत लोग अभी भी मास्क नहीं पहनते हैं। मास्क पहनने वालों में 64 प्रतिशत लोग अपनी नाक ठीक से नहीं ढकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब तक, 9 राज्यों में 50,000 से 1 लाख सक्रिय कोविड -19 मामले हैं और 19 राज्यों में 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं।

फिजिकल डिस्टेंसिंग एक सोशल वैक्सीन है

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्य 25 प्रतिशत से अधिक पाॅजिटिविटी दिखा रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने स्टडी के आंकड़ों पर विस्तार से कहा यदि एक व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है, तो वह व्यक्ति एक महीने में 406 व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। ऐसे में लोगों से मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि कोविड -19 को कंट्रोल करने में फिजिकल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक टीका है। इसमें बिल्कुल भी लापरवाही न की जाए।

64 फीसदी लोग नाक ठीक से नहीं ढकते

इसी तरह, मास्क का उपयोग भी महत्वपूर्ण है। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति और एक गैर-संक्रमित व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है, तो संक्रमण के ट्रांसमिशन की 90 प्रतिशत संभावना है। वहीं अगर वे दो व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं और मास्क पहनते हैं, तो संक्रमण का जोखिम लगभग न के बराबर है। स्टडी में यह भी पाया गया कि 25 शहरों में 2,000 लोगों में से 50 प्रतिशत लोगों ने ठीक से मास्क नहीं पहना है। मास्क पहनने वालों में 64 फीसदी लोग अपनी नाक ठीक से नहीं ढकते और 20 प्रतिशत की ठुड्डी पर होता है।

2 प्रतिशत लोगों की गर्दन पर रहता मास्क

वहीं 2 प्रतिशत लोगों की गर्दन पर मास्क हैं। केवल 14 प्रतिशत ही नाक, मुंह, ठुड्डी और नाक पर क्लिप लगाकर इसे सही ढंग से पहनते हैं। इस बीच भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,59,591 नए कोविड​​​​-19 मामले और 4,209 मौतों की सूचना दी है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में कोविड​​​​-19 बीमारी से 3,57,295 लोग ठीक हुए, जो कि नए संक्रमण मामलों से अधिक है। भारत में काेरोना वायरस से अब तक 2,91,331 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 2,60,31,991 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk