क्लास 10 में भी हजारीबाग, रांची के ही कुमार एकांश ने पहली रैंक प्राप्त की। क्लास 11 के टेस्ट में लखनऊ के हर्ष सिंह और क्लास 12 में कानपुर के आदित्य अग्रवाल ने नेशनल लेवल पर पहला स्थान प्राप्त किया।
ऐसे देखें रिजल्ट
अगर आपने अपना रिजल्ट अब तक नहीं देखा है तो वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर एंटर करना होगा। इसके अलावा छात्रों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-3010-2889 भी उपलब्ध रहेगा, जिस पर वो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।
होनहार को मिलेंगे उपहार
टेस्ट में नेशनल लेवल पर टॉप करने वाले क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स को स्लेट प्रो टेबलेट दिया जाएगा। इन टॉपर्स की घोषणा आज कर दी गई है। इसी तरह स्टेट लेवल पर टॉप करने वाले क्लास 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को एवन साइकिल और क्लास 9 से 12 के छात्रों को स्मार्ट फोन मिलेगा। इन टॉपर्स के नामों की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी। इसी तरह जोनल लेवल के टॉपर्स का नाम भी 20 जुलाई को ही डिक्लेयर होगा, जिन्हें टैबलेट उपहार में दिया जाएगा।
ताकि बेहतर हो प्रदर्शन
इस टेस्ट में 60 शहरों के 500 से अधिक स्कूल और लगभग एक लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। यह टेस्ट जागरण प्रकाशन लिमिटेड की पहल है, जिसका मकसद विद्यार्थियों की बुद्धिमता और अभिरुचि क्षमता को परखना था। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की बुद्धिमता के प्रकार एवं अभिरुचि क्षमता को जांचना है, ताकि वे भविष्य के प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण को समझने और उसमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हो सकें। परीक्षा के परिणाम से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता के प्रकार के बारे में पता चलेगा जिससे अभिभावकगण विद्यार्थी के भविष्य के लिए सही क्षेत्र का चुनाव कर सकेंगे। साथ ही ये भी पता चल सकेगा कि विद्यार्थी किस विषय में बेहतर है और किसमें नहीं, ताकि कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके।
बॉक्स आइटम
ये हैं नेशनल टॉपर्स
क्लास 6
नाम: स्नेहिल राज
रोल नंबर: 220025
पिता का नाम: जय प्रकाश
स्कूल: नमन विद्या, हजारीबाग
जोन: रांची
---------------
क्लास 7
नाम: अपर्णा तिवारी
रोल नंबर 135637
पिता का नाम: श्रीनाथ तिवारी
स्कूल: चिल्ड्रेन पब्लिक सीरियर सेकेंड्ररी स्कूल, फतेहपुर
जोन: कानपुर
-----------------------
क्लास 8
रोशन महतो
रोल नंबर: 28126
पिता का नाम: कर्ण महतो
स्कूल: अशोका इंटरनेशनल स्कूल, जमशेदपुर
जोन: रांची
---------------------
क्लास 9
नाम: चिराग देव
रोल नंबर: 45659
पिता का नाम: सोहनवीर सिंह
स्कूल: क्रिस्टू ज्योति स्कूल, बरौत
जोन: मेरठ
--------------
क्लास 10
नाम: कुमार एकांश
रोल नंबर: 220386
पिता का नाम: अरुण कुमार
स्कूल: नमन विद्या, हजारीबाग
जोन: रांची
---------------
क्लास 11
नाम: हर्ष सिंह
रोल नंबर: 72400
पिता का नाम: दिनेश चंद्र सिंह
स्कूल: लखनऊ पब्लिक स्कूल, विनम्रखंड
जोन: लखनऊ
-------------
क्लास 10
नाम: आदित्य अग्रवाल
रोल नंबर: 108579
पिता का नाम: अनूप अग्रवाल
स्कूल: दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजादनगर
जोन: कानपुर
National News inextlive from India News Desk