मैनचेस्टर (एएनआई)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 269 रनों की बड़ी जीत मिली। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 2-1 से सीरजी अपने नाम कर ली। मेजबान अंग्रेजों की इस जीत में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड का अहम योगदान रहा। ब्राॅड को यह सफलता क्यों मिली, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया। ब्रॉड का कहना है कि उन्होंने कुछ तकनीकी काम किया है, अपने रन-अप को बदल दिया है और वह कोशिश करते हैं बल्लेबाजों को अधिक से अधिक खेलने के लिए जिसने अंततः अपने खेल में सुधार किया है।
18 महीनें से बदल रहा रन अप
टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले ब्राॅड कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मैं वैसी ही गेंदबाजी कर रहा हूं, जैसी पहले करता था। मैंने कुछ तकनीकी काम किए हैं और पिछले 18 महीनों में अपना रन-अप बदला है। मैं स्टंप को टारगेट करता हूं और कोशिश करता हूं कि बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा गेंद खिलाउं।" इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट ने ब्रॉड के हवाले से कहा, "यह एक सामरिक बात है जो मुझे वास्तव में एक रोमांचक स्तर पर ले गई है।"
500 विकेट लेने वाले दूसरे इंग्लिश पेसर
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बावजूद ब्रॉड को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया क्योंकि उन्होंने बाकी बचे दो मैचों में 16 विकेट हासिल किए। उन्होंने तीसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए जिससे इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ जीतने में मदद मिली। इसके अलावा, ब्रॉड मंगलवार को 500 टेस्ट विकेट दर्ज करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्हें अब टेस्ट प्रारूप में लिए गए सर्वाधिक विकेटों की सूची में सातवें स्थान पर रखा गया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk