लिमा (रॉयटर्स)। पेरु में रविवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 8.0 तीव्रता वाले इस भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दर्जनों घर बर्बाद हो गए हैं। इस भूकंप की वजह से कुछ तेल संचालन को भी बाधित करना पड़ा है। बता दें कि पेरु में 2007 के बाद रविवार को सबसे तेज भूकंप महसूस किये गए हैं। पेरु के उत्तरी अमेजॉन में भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव देखा गया है। पेरु के पड़ोसी मुल्क इक्वाडोर और कोलंबिया में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। पेरु के राष्ट्रपति मार्टिन विजकार्रा ने कहा कि जिन शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गए, उनके यरीमगुआ और तारापोटो शामिल हैं। एक इमरजेंसी अधिकारी ने बताया कि एक 48 वर्षीय व्यक्ति की कजमरका क्षेत्र में मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि उसकी मौत भूकंप के बाद उसके घर पर एक बड़ी चट्टान गिरने से हुई।
भूकंप से दहला नेपाल और चीन, तिब्बत में 6.3 और काठमांडू में 5.2 रही तीव्रता
इंडोनेशिया के बाद फिलीपींस में आया भूकंप, सुनामी की भी चेतावनी
50 घर हुए बर्बाद
पेरु के नेशनल इमरजेंसी सेंटर (COEN) ने बताया कि भूकंप के बाद कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं और 50 से अधिक घर बर्बाद हो गए हैं। कई स्कूल, चर्च, अस्पताल और क्लीनिक भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बता दें कि पेरु में भूकंप आधी रात के बाद सुबह 2.45 बजे आया। तेल कंपनी पेट्रोपरु ने बताया कि भूकंप के चलते प्रशांत तट पर तलारा रिफाइनरी में एक पाइप लीक हो गया, जिसे बाद में किसी तरह से नियंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि बर्बादी से बचने के लिए कुछ समय तक तेल संचालन को रोक दिया गया है। इस जबरदस्त भूकंप के बाद देश के लोरेटो क्षेत्र के इक्विटोस और तारापोटो में बिजली काट दी गई है।
International News inextlive from World News Desk