40 सेकेंड तक लोगों ने महसूस किया भूकंप
भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दोपहर भोज के समय आए भूकंप से बहुत से लोग अचंभित रह गए। होक्कइदो की राजधानी सप्पोरो की निवासी हारू मत्सुताकेया ने कहा यह काफी भीषण था। यह 40 सेकेंड तक रहा। भूकंप से ठीक पहले आस-पास मौजूद अन्य लोगों के मोबाइल फोन पर अलार्म बज उठा। कई लोगों ने काम रोककर बीच में अपने बचाव की कोशिशें शुरू कर दी।
जापान के सभी परमाणु संयंत्र सुरक्षित
उराकावा नगर में आपदा नियंत्रण अधिकारी और परमाणु सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मौजूद दो परमाणु उर्जा संयंत्रों और रोक्काशो पुनर्संस्करण संयंत्र प्रभावित नहीं हुए हैं। दक्षिणी क्षेत्र में तोहोकु बुलेट ट्रेन सेवा रोक दी गई है। लेकिन कुछ देर बाद इसे फिर चालू कर दिया गया। होक्कइदो में सुरक्षा जांच के लिए कुछ स्थानीय ट्रेनों को निलंबित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
International News inextlive from World News Desk