कानपुर। Street Dancer 3d and Panga Weekend Box office collection: इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'पंगा' रिलीज हुईं हैं। दोनों ही फिल्में व्यूअर्स को पसंद भी आ रही हैं। इसके बावजूद वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को कंपरेटिवली अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म के इस हफ्ते ही 50 करोड़ की कमाई क्रॉस कर लेने की पूरी संभावना है।जबकि कंगना रनोत और जस्सी गिल की फिल्म 'पंगा' ने डीसेंट स्टार्ट लिया है लेकिन वीकएंड की कमाई को देखते हुए वो अभी 50 करोड़ के आंकड़े से काफी दूर नजर आ रही है।
#StreetDancer3D puts up a healthy total in its weekend... Saw an upswing on Day 3, aided by #RepublicDay holiday... Strong in mass belt... Needs to maintain the pace on weekdays... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr, Sun 17.76 cr. Total: ₹ 41.23 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020
50 करोड़ के पास पहुंची 'स्ट्रीट डांसर 3डी'
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि वरुण धवन , श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म को रिप्बलिक डे की छुट्टी भरपूर फायदा मिला है। भारत और पाकिस्तान की डांस टीमों के बीच के मुकाबले की कहानी व्यूअर्स को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने तीन दिनों में ही 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अपनी कहानी से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने वाली स्ट्रीट डांसर ने तीसरे दिन भी जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म एनआरआई सहज (वरुण धवन) की कहानी है, जो इंडिया काफी पैसा लेकर लंदन आता है और डांस प्रैक्टिस के लिए जगह खरीदता है। सहज का बड़ा भाई (पुनीत) डांस बैटल के फाइनल राउंड में चोट लगने की वजह से कंम्पटीशन से बाहर हो जाता है। अब सहज उसका सपना पूरा करने के लिए ये बैटल जीतना चाहता है, पर उसके लिए एक स्ट्रांग दीम चाहिए। ऐसे में एक रेस्टोरेंट के ओनर राम प्रसाद (प्रभुदेवा) के रेस्टोरेंट में क्रिकेट मैच देखते हुए उसकी मुलाकात इनायत (श्रद्धा कपूर) के पाकिस्तानी डांस ग्रुप से होती है। दोनों में पहले तो लड़ाई होती है और फिर होती है डांस बैटल।
#Panga fares below expectations, despite glowing word of mouth... Biz escalated on Day 2, but the jump was missing on Day 3 [#RepublicDay]... Needs to trend very strongly on weekdays for a firm footing... Fri 2.70 cr, Sat 5.61 cr, Sun 6.60 cr. Total: ₹ 14.91 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020
सुस्त है 'पंगा' की रफ्तार
कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल की फिल्म 'पंगा' भी पिछले हफ्ते रिलीज हो गई है। एक नेशनल कबड्डी प्लेयर की जिंदगी से इंस्पायर यह फिल्म व्यूअर्स को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है। इसके बावजूद बेहतरीन कहानी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा दम नहीं दिखा पाई। हालांकि, गणतंत्र दिवस पर फिल्म को कुछ पॉजिटिव रिस्पांस मिलता दिखाई दिया था। तरण के मुताबिक 'पंगा' ने तीसरे दिन 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, और इस तरह से फिल्म ने तीन दिनों में करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। तरण के ट्वीट के मुताबिक 'पंगा' ने पहले दिन 2.70 करोड़, दूसरे दिन 5.61 करोड़ और तीसरे दिन 6.60 रुपये की कमाई की है। फिल्हाल दोनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk