इस बात की जानकारी न्यूयॉर्क में एक न्यायाधीश ने दी. न्यायाधीश ने कहा कि 63 वर्षीय स्ट्रॉस-कान और 33 वर्षीय होटलकर्मी नफ़ीसातोउ डियालो के बीच समझौते का विवरण गुप्त रहेगा.

मई 2011 में स्ट्रॉस-कान को न्यूयॉर्क को एक होटल से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था जब डियालो ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. लेकिन डियालो की विश्वसनीयता पर संदेह के चलते अभियोक्ताओं ने आरोपों को खारिज कर दिया.

माना गया कि इस घटना ने राजनीतिक रूप से स्ट्रॉस-कान को काफी नुकसान पहुँचाया क्योंकि फ्रांस में उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की प्रबल संभावना थी.

मई 2011 में गिनी से अपनी बेटी के साथ अमरीका पहुँची डियालो ने स्ट्रॉस-कान पर आरोप लगाया था कि जब वो उनका कमरा साफ करने पहुँची तो स्ट्रॉस-कान ने उनसे मुख-मैथुन करने के लिए जबरदस्ती की.

इन आरोपों के बाद स्ट्रॉस-कान को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अध्यक्षता छोड़नी पड़ी. डियालो के आरोपों के बाद कई दूसरी महिलाओं ने भी स्ट्रॉस-कान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए.

International News inextlive from World News Desk