कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रूस में भारी बारिश और भीषण तूफान की वजह से कैंप साइट पर पेड़ गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा में 10 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस आपदा में जानमाल के नुकसान की जानकारी योश्कर-ओला शहर के मेयर येवगेनी मास्लोव ने संडे को दे रहे थे। उनके मुताबिक, यह तूफान शनिवर को आया था। मारी एल एक रूसी एरिया है जो वोल्गा नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित है। योश्कर-ओला यहां का सबसे बड़ा शहर है।
मौसम पूर्वानुमान का नहीं रखा ध्यान
आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि लगभग 100 बचावकर्मी यालचिक झील के पास एक कैंपिंग एरिया पर मलबा हटाने में लगया गया। कुल 27 लोगों के घायल होने की सूचना है। आपातकालीन मंत्रालय ने मैसेजिंग ऐप पर कहा कि छुट्टियों पर जाने वालों ने मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में नहीं रखा। आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि जब तूफान आया तो सैकड़ों लोग यालचिक झील के तट पर कैंपिंग के लिए गए थे।
International News inextlive from World News Desk