मुंबई (पीटीआई)। तीन सत्रों की गिरावट के बाद 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 351.49 अंक या 0.53 प्रतिशत उछल कर 66,707.20 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हो गया। कारोबार के दौरान 541.56 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,897.27 अंक के उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 97.70 अंक या 0.50 की तेजी किे साथ 19,778.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

एलएंडटी का शेयर सेंसेक्स में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में शामिल लार्सन एंड टूब्रो 3 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर बंद हुए। इसके बाद आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बढ़त के साथ बंद हुए। एलएंडटी ने जून तिमाही में मंगलवार को 36 प्रतिशत यानी 3,116.12 करोड़ रुपये लाभ घोषित किया। कंपनी को यह लाभ उसके प्रोजेक्ट तथा मैन्युफैक्चरिंग पोर्टफोलियो के हेल्दी ऑर्डर बुक की वजह से हुआ।

एशियाई और यूरोपीय बाजार नुकसान में

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में शामिल बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ फिसल कर बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी कारोबार लाल निशान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को लाभ के साथ बंद हुए थे।

कच्चा तेल 83 डाॅलर प्रति बैरल

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.72 प्रतिशत नीचे 83 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में 1,088.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 29.07 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 66,355.71 अंक रह गया, जबकि निफ्टी 8.25 अंक या 0.04 प्रतिशत मामूली बढ़त के साथ 19,680.60 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk