मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: बेंचमार्क सेंसेक्स में बुधवार को 1,628 अंक या 2.23 प्रतिशत की जबरदस्‍त गिरावट आई, जो बैंकिंग, मेटल और ऑयल शेयरों में भारी बिकवाली के कारण पिछले डेढ़ साल से अधिक समय के दौरान एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,628.01 अंक या 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,500.76 पर बंद हुआ और इसके 30 में से 24 शेयर रेड जोन में बंद हुए। दिन के दौरान यह 1,699.47 अंक या 2.32 प्रतिशत गिरकर 71,429.30 के निचले स्तर पर आ गया था। इसी तरह निफ्टी भी लगातार दूसरे दिन 460.35 अंक की तेज गिरावट या 2.09 प्रतिशत गिरकर 21,571.95 पर बंद हुआ। बता दें कि 13 जून, 2022 के बाद से प्रमुख स्टॉक इंडेक्‍स में एक दिन में आयी सबसे बड़ी गिरावट ने निवेशकों में डर पैदा कर दिया।

लगातार कई दिनों की तेज रैली के बाद बिकवाली हावी
शेयर बाजारों में भारी गिरावट हालिया रिकॉर्ड-तोड़ रैली के बाद ही देखने को मिली है। बीएसई बेंचमार्क मंगलवार को 73,427.59 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, और निफ्टी भी पिछले दिन 22,124.15 के अपने ऑल टाइम टॉप पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में, एचडीएफसी बैंक की दिसंबर तिमाही की इंकम डेटा निवेशकों को खुश करने में सफल नहीं रहा। इसका नतीजा यह हुआ बैंक निफ्टी का हैवी वेट HDFC Bank एक ही दिन में करीब साढ़े आठ परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ। बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को अक्टूबर-दिसंबर पीरियड के लिए नेट प्रॉफिट में 2.65 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,258 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो पिछली सितंबर तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये थी।

ये स्‍टॉक बने टॉप लूजर
HDFC Bank के बाद टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, मारुति, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्‍यादा गिरने वाले स्‍टॉक्‍स में शामिल रहे। सेंसेक्‍स के सिर्फ 7 शेयर लाभ में बंद हुए। जिनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले और लार्सन एंड टुब्रो लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार भी तेज़ गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी रेड जोन में बंद हुए थे।

एक्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस के चीफ इंवेस्‍टमेंट ऑफिसर नवीन कुलकर्णी ने कहा कि हाल ही में हमने बाजार में जो जोरदार तेजी देखी है, उसके बाद बाजार राहत की सांस ले रहे हैं, खासकर जब बाजार का वैल्‍यूशन हिस्‍टॉरिकल डेटा के आधार पर काफी ज्‍यादा है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 656.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। हालांकि आज बाजार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एफआईआई ने धुआंधार बिकवाली की होगी।

Business News inextlive from Business News Desk