मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गुरुवार को तेजी आई, निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया और सेंसेक्स 500 अंक से अधिक बढ़ गया, क्योंकि निवेशकों ने आईटी, ऑटोमोबाइल और प्रौद्योगिकी शेयरों में खरीदारी की। उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत के बाद, शेयर बाजार ने दिन के सेकेंड हाफ में सुधार किया, खासकर दोपहर 2.30 बजे के बाद जब 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स तेजी से उछला और 535.15 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स के लगभग 22 शेयर ग्रीन में में बंद हुए और सूचकांक 73,256.39 अंक के इंट्रा-डे उच्च स्तर को छूकर लौट आया। इस दौरान निफ्टी भी 162.40 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 22,217.45 अंक के अब तक के न्यू टॉप लेवल पर पहुंच गया। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान निफ्टी 22,252.50 अंक के शिखर को छूकर आया और निफ्टी के 25 शेयरों ने बढ़त के साथ सेशन एंड किया। इनके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.92 फीसदी, लार्जकैप इंडेक्स 0.81 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी चढ़ गए।
विदेशी बाजारों के सेंटीमेंट से भारत में भी बाजार में आया उछाल
यूरोज़ोन के पॉजिटिव पीएमआई डेटा और अमेरिकी टेक्नोलॉजी शेयरों की प्रभावशाली कमाई रिपोर्ट से उत्साहित घरेलू बाजार ने दिन के निचले स्तर से धुआंधार रिकवरी की है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, फरवरी में भारत की आर्थिक गतिविधियों का विस्तार जारी रहने से ओवरऑल मार्केट में सुधार जारी है, सेवा और विनिर्माण दोनों पीएमआई में सुधार हुआ। इसके कारण तमाम स्टॉक्स में जोरदार तेजी नजर आई। एशियाई बाजारों में, जापान का Nikkei 225 दो प्रतिशत से अधिक बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हांगकांग का हैंग सेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट भी तेज बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर भी ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जनवरी की बैठक की डीटेल्स जारी होने के बाद ज्यादातर अमेरिकी शेयर बाजार ऊंचे स्तर पर बंद हुए, जिससे पता चलता है कि अधिकतर निवेशक ब्याज दरों में जल्दी कटौती के जोखिमों के बारे में परेशान थे।
कौन से स्टॉक बने टॉप गेनर
सेंसेक्स पैक में एचसीएलटेक सबसे ज्यादा 3.12 फीसदी चढ़ा, इसके बाद आईटीसी 2.73 फीसदी और एमएंडएम 2.61 फीसदी चढ़ा। टीसीएस 2.44 प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, विप्रो, एलएंडटी और मारुति प्रॉफिट में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयर रहे। हालाँकि, इंडसइंड बैंक में 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी प्रमुख बैंकों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। जबकि एचडीएफसी बैंक में 1.28 फीसदी की गिरावट आई, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.11 फीसदी की गिरावट आई और एसबीआई 0.73 फीसदी फिसल गया।
अन्य शेयरों में, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का आज का दिन रेड जोन में बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने बुधवार को स्टॉक्स में 284.66 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की थी।
Business News inextlive from Business News Desk