मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: हालिया तेज बढ़त के बाद मंगलवार को विदेशी फंड की निकासी के बाद बैंक और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण मंगलवार को बेंचमार्क सेंसेक्स में 379 अंक की गिरावट आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.46 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,892.48 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 658.2 अंक या 0.91 प्रतिशत गिरकर 71,613.74 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। निफ्टी 76.10 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,665.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 31 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 19 में बढ़त हुई।
सन फार्मा बनी टॉप गेनर तो एमएंडएम बना टॉप लूजर
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, विप्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख पिछड़ गए। जबकि सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और टाइटन बढ़त के मामले में अव्वल रहे। चीन के कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डेटा और रेड सी जोन में बढ़ते तनाव के कारण एशियाई मार्केट थोड़ा निगेटिव रहे, क्योंकि इन वजहों से ग्लोबल कारोबार और कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित होने की संभावना है।
थर्ड फाइनेंशियल क्वार्टर के कंपनी डेटा आने से पहले मुनाफा वसूली
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा है कि नायर ने कहा, कि थर्ड फाइनेंशियल क्वार्टर के कंपनी डेटा आने से पहले निवेशक मुनाफावसूली की रणनीति अपना रहे हैं। उम्मीद से कम वॉल्यूम आंकड़ों के कारण ऑटो शेयरों में भी गिरावट आई, जबकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण फार्मा शेयरों में गिरावट रही। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि सियोल हरे निशान में बंद हुआ। यूरोपीय के अधिकतर बाज़ार पॉजिटिव जोन में कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.05 प्रतिशत उछलकर 78.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
Business News inextlive from Business News Desk