मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: गुरुवार को आने वाले केंद्रीय बजट और यूएस फेड ब्याज दर के फैसले से ठीक पहले भारतीय शेयर बाजार में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आज एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी से बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत चढ़ गये। बता दें कि निवेशकों की नज़र आगे आने वाली दो महत्वपूर्ण घटनाओं मोदी सरकार के अंतरिम बजट और यूएस फेड ब्याज दर के फैसले पर टिकी है। बुधवार को30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 612.21 अंक या 0.86 प्रतिशत उछलकर 71,752.11 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 711.49 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 71,851.39 पर पहुंच गया था। निफ्टी 203.60 अंक या 0.95 प्रतिशत चढ़कर 21,725.70 पर पहुंच गया। इस तरह दोनों ही इंडेक्स अपने 1 दिन पुराने लेवल के आसपास पहुंच गए हैं।
ये स्टॉक बने टॉप गेनर
बुधवार को सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख लाभ में रहे। दिसंबर तिमाही की कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद लार्सन एंड टुब्रो में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। सेंसेक्स पैक में इसके अलावा टाइटन का शेयर ही घाटे में बंद हुआ। बुधवार को एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि सियोल ग्रीन में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रूख से कारोबार कर रहे थे। जबकि मंगलवार को अमेरिकी के अधिकतर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
बजट और फेड रिपोर्ट के इंतजार में बाजार थमे से आ रहे नजर
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा है कि अंतरिम बजट से पहले भारतीय बाजारों में एक पॉजिटिव ग्रोथ नजर आ रही थी, हालांकि बाजार को बजट से उम्मीदें कम ही हैं। बाजार को टैक्स रेवेन्यू में उछाल के कारण कम राजकोषीय घाटे की उम्मीद है। शेयर बाजार में बाय-ऑन-डिप्स वाली पॉलिसी अभी भी जोरों पर है। FOMC बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट उठापटक के साथ थमे से नजर आ रहे हैं। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.52 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
Business News inextlive from Business News Desk