मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, सुबह की उछाल के बाद दिन के अंत में आईटी दिग्गज टीसीएस और इंफोसिस के तिमाही नतीजों से पहले निवेशक पैसा लगाने में सतर्क नजर आए। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा और घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों ने भी निवेशकों को बाजार से दूर रहने को मजबूर कर दिया। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 63.47 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 71,721.18 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 341.76 अंक या 0.47 प्रतिशत उछलकर 71,999.47 पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी 28.50 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 21,647.20 पर पहुंच गया।
आईटी कंपनियों के Q3 रिजल्ट्स पर निवेशकों की अटकी निगाहें
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से प्रॉफिट में रहीं। जबकि इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए जबकि सियोल गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार भी पॉजिटिव जोन में बंद हुए थे। बता दें कि जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा है, अमेरिका में मुद्रास्फीति का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद से निवेशकों में थोड़ा डर सा दिखाई दिया, हालांकि हालांकि निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति कम होगी। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.56 प्रतिशत चढ़कर 78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दूसरी तरफ एक्सचेंज डेटा से पता चल रहा है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,721.35 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।
Business News inextlive from Business News Desk