मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: शानदार ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के साथ शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। इंट्रा-डे कारोबार में निफ्टी अपने जीवनकाल के शिखर पर पहुंच गया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में हुई शानदार खरीदारी के कारण बेंचमार्क इंडेक्स उठकर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 440.33 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 72,085.63 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,444.1 अंक या 2 प्रतिशत उछलकर 73,089.40 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 156.35 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 21,853.80 पर पहुंच गया. दिन के दौरान, बेंचमार्क 429.35 अंक या 1.97 प्रतिशत बढ़कर 22,126.80 के अपने जीवनकाल के शिखर पर पहुंच गया था।
मार्केट की उछाल में इन शेयर्स ने मारी बाजी
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस बड़े गेनर साबित हुए। वहीं एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो ग्रीन जोन में बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग रेड में बंद हुए। इनके अलावा यूरोपीय बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,879.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।
Business News inextlive from Business News Desk