मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: साल 2023 के आखिरी ट्रेडिंग डे पर इंडियन स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली, हालांकि यह साल बाजार के लिए काफी अच्छा रहा, क्योंकि पूरे साल के दौरान बाजार ने करीब 20 परसेंट की जोरदार बढ़त हासिल की है। लगातार 5 सेशन में रैली के बाद शुक्रवार को बाजार में मुनाफा वसूली हावी रही और एनर्जी, बैकिंग व आईटी शेयरों में गिरावट से सूचकांक नीचे आ गया। सुबह कारोबार की कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 170.12 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 72,240.26 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 327.74 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 72,082.64 पर आ गया था। वाइडर इंडेक्स निफ्टी 47.30 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,731.40 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे कारोबार में सूचकांक 101.8 अंक या 0.46 प्रतिशत फिसलकर 21,676.90 पर पहुंच गया था। अगर पूरे साल की बात करें तो 2023 में बीएसई बेंचमार्क 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत उछल गया और निफ्टी 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया।
कौन बने टॉप गेनर और लूजर
शुक्रवार को सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, टाइटन, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख पिछड़ गए। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रॉफिट गेन करने वालों में सबसे आगे रहे। बता दें कि साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखी गई। ब्याज दरों में कटौती और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण अगले साल की शुरुआत में बाजार का जोश जारी रहने की उम्मीद है। दूसरी तरफ तेल की कीमतों में साल के दौरान 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, हमारा मानना है कि लार्ज कैप स्टॉक्स आगे भी गति पकड़े रहेंगे, भले ही शॉर्ट टर्म में तेज बढ़त भले ही देखने को न मिले।
गुरुवार को FII ने की 4000 करोड़ से अधिक की खरीदारी
शुक्रवार को एशियाई बाजारों में, टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ जबकि शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। दक्षिण कोरिया में बाजार बंद रहे। यूरोपीय बाज़ार क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए। लगातार पांचवें दिन बढ़ते हुए, बीएसई बेंचमार्क गुरुवार को 371.95 अंक या 0.52 प्रतिशत उछलकर 72,410.38 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानि एफआईआई ने गुरुवार को 4,358.99 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।
Business News inextlive from Business News Desk