मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: आईटी शेयरों में बिकवाली और लगातार फॉरेड फंड की निकासी के कारण बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 359.64 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,700.67 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 741.27 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 70,319.04 पर आ गया था। निफ्टी 101.35 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 21,352.60 पर आ गया। बता दें कि सेंसेक्स के शेयरों में, टेक महिंद्रा में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 510.4 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। इस कारण निवेशकों ने इस स्टॉक में जमकर बिकवाली की।
टेक महिंद्रा बना टॉप लूजर तो एनटीपीसी बना टॉप गेनर
गुरुवार को गिरने वाले शेयर्स में टेक महिंद्रा के बाद भारती एयरटेल, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति अन्य सभी लॉस में बंद हुए। आज एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा स्टॉक प्रॉफिट में बंद हुए। एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग ग्रीन जोन क्षेत्र में बंद हुए। जबकि अधिकतर यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मिले-जुले रुख पर बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 6,934.93 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण गुरुवार ही वीक का लास्ट टेडिंग डे रहा, इस कारण भी शायद बाजार में नए खरीदारों ने रुचि नहीं दिखाई, जिसका असर मार्केट पर दिखाई दिया।
Business News inextlive from Business News Desk