मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक गुरुवार को बजट के दिन गिरावट के साथ बंद हुए क्योंकि निवेशकों ने मिलेजुले संकेतों के बीच मुनाफावसूली का ही विकल्प चुना। शुरुआती बढ़त खोने के बाद, अंतरिम बजट पेश होने के दौरान बाजार में उठापटक जारी थी। बजट में हुई कोई भी घोषणा बाजार को जोश दिलाने में कामयाब नहीं रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 106.81 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,645.30 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 72,151.02 के उच्चतम और 71,574.89 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा। इसी तरह निफ्टी 28.25 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 21,697.45 पर आ गया। यह दिन के उच्चतम स्तर 21,832.95 और निम्नतम 21,658.75 अंक के बीच झूलता रहा। बुधवार देर रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मार्च में ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के संकेत के कारण भी निवेशकों ने खरीदारी में रुचि नहीं दिखाई।
भारत कैसे बन रहा वर्ल्ड की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को डेवलमेंटल अंतरिम बजट में घाटे को कम करते हुए दुनिया की सबसे बेहतर आर्थिक विकास दर को बनाए रखने के लिए अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए पूंजीगत व्यय में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की, जिससे आम आदमी को छोटी कर मांगों से राहत मिली। निर्मला सीतारमण ने व्यक्तियों और कॉरपोरेट्स के लिए आयकर दरों के साथ-साथ सीमा शुल्क में कोई बदलाव नहीं करने का प्रस्ताव रखा। बता दे कि एक घंटे से भी कम लंबे बजट भाषण में उन्होंने पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, जिसने भारत को एक 'नाजुक' अर्थव्यवस्था से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था में बदल दिया है। उन्होंने 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया, जबकि इस वित्तीय वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे को GDP के बजटीय 5.9 प्रतिशत से घटाकर 5.8 प्रतिशत कर दिया, और अगले वित्तीय वर्ष में इसे और कम करके 5.1 प्रतिशत लाने का प्रस्ताव दिया।
अंतरिम बजट पर हमेशा की तरह ठंडा रहा बाजार का रुख
ऐतिहासिक तौर पर बाजार अंतरिम बजट पर बहुत अधिक प्रतिक्रिया नहीं देते हैं और यह पैटर्न इस बार भी कायम रहा। गुरुवार को सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और नेस्ले घाटे में रहने वाले स्टॉक्स में सबसे आगे रहे। जबकि मारुति, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।
Business News inextlive from Business News Desk