मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में ताजा फॉरेन फंड का निवेश देखने को मिला। इसका नतीजा यह हुआ कि मार्केट में ऑटो, पावर और मेटल सेक्टर के शेयरों में दिन के लास्ट आवर्स में तेज उछाल देखी गई। इसके कारण बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को उछलकर बंद हुए। आज के उतार-चढ़ाव भरे ट्रेडिंग डे में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204.16 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 66,174.20 पर बंद हुआ। बता दें कि आज दिनभर के दौरान, यह 66,256.20 के उच्चतम और 65,906.65 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 95 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 19,889.70 पर बंद हुआ।
मंगलवार को कौन बना टॉप गेनर
मंगलवार को सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाइटन और एक्सिस बैंक सबसे अधिक प्रॉफिट में रहे। जबकि दूसरी ओर आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड ढह गए। अगर दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में, सियोल और शंघाई उठकर बंद हुए जबकि टोक्यो और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोप के अधिकतर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बता दें कि सोमवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इंडियन स्टॉक मार्केट में सोमवार को गुरु नानक जयंती के लिए ट्रेडिंग हॉलीडे था।
शुक्रवार को FII की खरीद का मंगलवार को दिखा असर
दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत चढ़कर 80.93 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,625.21 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।
Business News inextlive from Business News Desk