अगर आपको लगता है कि चीन में सिर्फ इलेक्ट्रानिक सामान ही सस्ता मिलता है तो आपको शायद आपको यह अपडेटेड न्यूज नहीं मिली है. पाइरेसी के लिये दुनिया भर में मशहूर चीन की मार्केट में स्टीव जाब्स की बायोग्राफी की पायरेटेड कापियां भी अवेलबल हैं.
रिपोर्टस् के मुताबिक चीन में एपल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की बायोग्राफी का पाइरेटेड वर्जन खुलेआम बेचा जा रहा है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बुक स्टाल्स पर सभी आफीशिअल कापियां बिक जाने की वजह से ये हालात पैदा हुए हैं. स्टीव जाब्स की पापुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन के शहर शंघाई में 24 अक्टूबर को बुक की सेल शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही शंघाई बुक सिटी में रखीं सभी 1800 कापियां बिक गईं.
चाइनीज न्यूजपेपर शंघाई डेली के मुताबिक चोरों ने स्टीव जाब्स की बायोग्राफी की पाइरेटेड कापियां बना ली हैं. इसको अंग्रेजी और चीनी लैंग्वेज में लगभग 20 युआन (तीन डॉलर) में बेचा जा रहा है. किताब की चाइनीज में ओरीजिनल एमआरपी 68 युआन है. शंघाई डेली के हवाले से पाइरेटेड बुक बेच रही एक महिला ने बताया है कि पिछले एक हफ्ते में उसने इस किताब को बेच कर अच्छा कारोबार किया है.
पढिये- स्वर्ग के गेट पर Steve Jobs
International News inextlive from World News Desk