स्टीव जाब्स की Stanford Commencement Speech दुनिया भर में enterprenures को हमेशा मोटीवेट करती रही है. 1973 में स्टीव अपने कालेज की पढ़ाई ड्राप करके इंडिया आ गए थे. वे यहां नीम कैरोली बाबा से मिलने आए थे और इससे पहले कि वे उनसे मिल पाते बाबा की डेथ हो गई. स्टीव वापस अमेरिका लौट गए और बाद में उन्होने एप्पल कम्प्यूटर्स की शुरूआत की.
उस भाषण में स्टीव ने अपने अनुभवों को कुछ यूं बयां किया था- “मेरे पास रहने के लिये कोई कमरा नहीं था और मैं एक दोस्त के घर में फ्लोर पर सोता था. कोक की बाटल को 5 सेंट में बेच कर मैं अपने और मेरे दोस्त के लिये खाने खरीदता था और संडे को पैसे बचाने के लिये कई मील पैदल चल कर हरे कृष्णा मन्दिर में खाना खाता था.”
पूरी स्पीच के लिये वीडियो देखें.
International News inextlive from World News Desk