अगर हिम्मत बुलंद
जी हां सच ही कहा जाता है कि अगर हिम्मत बुलंद हो तो खुदा भी मदद करता है। रास्ते अपने आप बनते जाते हैं क्योंकि हर इंसान की किस्मत एक जैसी नहीं होती है। किसी की जिंदगी में कम तो किसी की जिंदगी में ज्यादा परेशानियां आती है। कुछ ऐसा ही हुआ है कैलीफोर्निया की रहने वाली स्टेफ ऐइलो के साथ। स्टेफ ऐइलो की जिंदगी में हुए हादसों ने तो उन्हें तोड़ने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने खुद को संभालने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। शायद तभी आज उनका ब्यूटीफुल फेस देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।
हाथ पैर पैरालाइज्ड
हालांकि जब लोग उनके पूरे शरीर को देखते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वैसे स्टेफ को अब इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। वह काफी बिंदास तरीके से जी रही हैं। इतना ही नहीं वह लोगों के लिए एक मिसाल बनी हैं। स्टेफ जब महज 20 साल की थीं उस वक्त किसी काम से अपनी गाड़ी से कैलीफोर्निया से लॉसवेगास जा रही थी। इस दौरान अचानक से उनको नींद आ गई और उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और उनके दोनो हाथ पैर बिल्कुल पैरालाइज्ड से हो गए थे।
जिंदगी का अंत जैसा
इस हादसे के बाद से उन्हें अपना cosmetologist बनने का सपना अधूरा सा लगने लगा। वह काफी हद तक डिस्प्रेस्ड हो गई। इस दौरान वह खुद को काफी हद संभालने का प्रयास कर रही थीं कि तभी एक और हादसा उनकी जिंदगी में हो गया। इस बार हादसे में उनके पैरेंट्स भी शामिल थे। इस दौरान नशे में धुत एक ड्राइवर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में उनके पैरेंट्स भी उनका साथ छोड़ गए। यह तो जैसे स्टेफ ऐइलो की जिंदगी का अंत होने जैसा था। इसके बाद उन्हें एक पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया।
जीने की तमन्ना जागी
वहां पर करीब एक साल रहने के दौरान उनमें एक बार फिर खुद से जीने की तमन्ना जाग उठी। इसमें वहां पर एक थेरेपिस्ट का विशेष योगदान था। उन्होंने स्टेफ को इतना एप्रीशिएट किया कि वह व्हीलचेयर पर बैठे ही बैठे हाथ में ब्रश पकड़ने लगी। इसके बाद धीरे-धीरे वह ब्रश को चलाने लगी। एक दिन ऐसा आया कि वह काफी अच्छे से इस काम को फिर से अंजाम देने लगी। इसके बाद वह अपने सपने को पूरा करने के लिए बढ़ने लगीं। आज वह खुद का भी मेकअप करती हैं। आज अपने इस कदम से वह लोगों को प्रेरित करती हैं।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk