दक्षिण कोरिया की कार मैन्युफेक्चरिंग कंपनी ह्युंडई लास वेगास में छह जनवरी से शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2015 में ब्ल्यू लिंक नाम के एक एप को लांच करने वाली है जिसके यूज से कार को रिमोर्टली स्टार्ट किया जा सकेगा. कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट के जरिए ये बताया है कि इस एप के यूज से ह्युंडई कार ओनर्स अब भीड़भाड़ से भरे पार्किंग लॉटस् में काफी दूर से ही अपनी कार को लॉक-अनलॉक कर सकेंगे या जरूरत पड़ने पर इसके थ्रू से इंजन को भी स्टार्ट और ऑफ भी किया जा सकेगा. इस तरह से ये एप यूज करके कार को भीड़ में ढूंढा जा सकेगा.

ह्युंडई मोटर अमेरिका के बैरी राट्जल्फ ने बताया कि कंज्यूमर्स की चेंज होती लाइफ स्टाइल में हर रोज लेटेस्ट टेक्नीक्स के बढ़ते यूज को देखते हुए ह्युंडई ने ब्ल्यू लिंक नाम के इस एप को डेवलेप किया है. इस एप से कार की लाइट को ऑन किया जा सकता है, हॉर्न बजाया जा सकता और ब्रेक डाउन की सिचुएशन में हेल्प के लिए मैसेज भी सेंड किया जा सकता है. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में ये भी बताया है कि इस एप का यूज वॉयस कमांड के थ्रू भी किया जा सकता है. आप अपनी वॉयस रिक्गनाइज करा कर अपनी कार को अपनी वॉयस में ऑर्डर कर सकते हैं  जैसे स्टार्ट माई कार, लॉक माई कार या फाइंड माई कार जैसे कमांड देकर आप अपनी कार को अपनी आवाज का गुलाम बना सकते हैं.

इस एप को एंड्रायड फोन के यूजर्स ब्ल्यूटुथ के थ्रू भी यूज कर सकेंगे. ब्ल्यू लिंक एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकेगा. जो साल 2015 के फर्स्ट थ्री मंथ्स में अवेलेबल करा दिया जाएगा. इस एप को वॉयस कमांड के अलावा टच स्क्रीन के थ्रू भी यूज किया जा सकेगा. ब्ल्यू लिंक स्मार्टवाच एप को ह्युंडई ने स्टेशन डिजीटल मीडिया के साथ मिलकर डेवलेप किया है.

Hindi News from World News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk