कई बड़ी हस्तियां उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर चुकी हैं लेकिन डोनल्ड ट्रंप की टीम कार्यक्रम की रौनक बढ़ाने के लिए कई सितारों को लाने में कामयाब हुई है।
वॉशिंगटन डीसी में लिंकन मेमोरियल में 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' कॉनसर्ट में हार्ड रॉक बैंड- 3 डोर्स डाउन हिस्सा ले रहे हैं।
(टॉबी कीथ ने कहा कि वो देश या सेना के लिए परफ़ॉर्म करने के लिए माफ़ी नहीं मांगेंगे।)
कंट्री सिंगर टॉबी कीथ भी इस स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अपने फ़ैसले पर उन्होंने कहा कि वो इससे पहले बुश और ओबामा के अलावा इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में 200 कार्यक्रमों में भी परफ़ॉर्म कर चुके हैं।
(जॉन वोइट ने चुनाव प्रचार में कहा था कि डोनल्ड ट्रंप देश की समस्याओं का हल हैं।)
ट्रंप के कार्यक्रमों में शामिल होने वालों में ऑस्कर विजेता जॉन वोइट का नाम भी है।
(भारतीय मूल के अमरीकी डीजे रवि ड्रम्स ने कहा कि वो पहले फ़ैसला नहीं कर पा रहे थे कि कार्यक्रम में शामिल हों या नहीं।)
कार्यक्रम में शामिल होने वाले डीजे रवि ड्रम्स ने बताया कि उनके पिता ने कहा कि ये सम्मान की बात है। उनके पिता आठ डॉलर के साथ एक तरफ़ा टिकट लेकर अमरीकी सपना पूरा करने आए थे।
(जेनिफ़र होलिडे कॉनसर्ट में शामिल होने वाली थीं लेकिन विरोध के बाद उन्होंने फ़ैसला पलट दिया।)
ड्रीमगर्ल्स की स्टार जेनिफ़र होलिडे का कहना है , "मैं उठी तो देखा कि कई ख़राब ट्वीट और मेरे इंस्टाग्राम पर बुरी चीज़े लिखी गई थीं।"
(रेडियो सिटी रॉकेट्स)
रेडियो सिटी रॉकेट्स भी आधिकारिक समारोह में शामिल होने जा रहे हैं हालांकि इसी ग्रुप के कई सदस्य इससे राज़ी नहीं थे।
इसके अलावा टिम रशलो, सिल्यूएट्स, पेलिकन 212, द पियानो गाय्ज़ जैसे कई जाने-माने कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।
ट्रंप के शपथ ग्रहण के विरोध में पीस बॉल का भी आयोजन हो रहा है।
(सोलैंग नॉएल्स)
पीस बॉल में सोलैंग नॉएल्स शामिल होंगी।
(एस्परेंज़ा स्पाल्डिंग)
ट्रंप के शपथ ग्रहण के आधिकारिक कार्यक्रम के विरोध में वॉशिंगटन में हो रहे पीस बॉल में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता एस्परेंज़ा स्पाल्डिंग परफ़ॉर्म करेंगी।
(जैकसन ब्राउन)
डेमोक्रैट नेता बर्नी सैंडर्स का समर्थन करने वाले मशहूर गायक जैकसन ब्राउन भी ट्रंप विरोधी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
International News inextlive from World News Desk