पहले ही सप्ताहंत में तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड
स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवकेन हॉलीवुड की करीब एक दशक पुरानी फिल्म सीरीज की सातवीं फिल्म है जो क्रिसमस पर भारत में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले ये फिल्म विदेशों में पिछले हफ्ते ही प्रदर्शित हो चुकी है। और फिल्मों के ट्रेड विशेषज्ञों के अनुसार उसने पहले ही वीकएंड में कई पुराने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्डस को तोड़ते हुए कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं। इससे पहले हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड ने पहले वीकएंड पर बड़ी कमाई का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन स्टार वार्स ने उसे भी पार कर लिया है।
'Star Wars: The Force Awakens' beats worldwide box-office record with $528 million https://t.co/kPfCgpLAw6 pic.twitter.com/HkkZtsvbnP
— Business Insider (@businessinsider) December 22, 2015
कारोबार 500 मिलियन डॉलर के पार
स्टार वार्स द फ़ोर्स अवकेन फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर ओपनिंग करते हुए वीकेंड के पहले ही दिन 238 मिलियन डालर का कारोबार किया था और दो दिनो में ही मूवी का कारोबार 500 मिलियन डॉलर पार करके 528 मिलियन डॉलर तक पहुँच गया है। कहा जा रहा है कि यह पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसने पहले ही हफ्ते में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम शामिल कर लिया है। इस मूवी को एक साथ 4134 सिनेमाघरों में दिखाया गया जिससे फिल्मी दुनिया के दो रिकॉर्ड एक साथ बने। फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई का ये आलम तब है जब अभी ये भारत में और चीन में रिलीज नहीं हुई है। भारत में ये फिल्म क्रिसमस वाले दिन यानि 25 दिसंबर को प्रदर्शित होगी जबकि चीन में इसकी रिलीज अगले महीने है।
inextlive from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk