नासा के मुताबिक एक स्टार अपने साथी प्लैनेट पर एक्स-रेज की बौछार कर रहा है. एक्स-रे का यह हमला सूर्य से पृथ्वी पर होने वाले एक्स-रे रेडिएशन से एक लाख गुना ज्यादा है.
चंद्रा एक्स-रे आब्जर्वेटरी और यूरोपीय सदर्न आब्जर्वेटरी की बड़ी दूरबीनों से मिले डेटा से पता चला है कि सीओआरओटी-2ए नाम के इस तारे से हो रही रेडिएशन की बौछार के कारण हर सेकेंड सीओआरओटी-2बी प्लैनेट से लगभग 50 लाख टन मैटीरियल अलग हो रहा है.
एस्ट्रोनॉमी एवं एस्ट्रोफिजिक्स मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीओआरओटी-2बी जुपिटर से भी कम से कम तीन गुना भारी है. इसका मतलब यह हुआ कि यह हमारी धरती से लगभग 1,000 गुना भारी है. इसकी धरती से दूरी लगभग 930 लाइट इयर्स है.
इन प्लैनेट्स के नाम सीओआरओटी-2ए और सीओआरओटी-2बी इसलिये पड़े क्यूंकि इन्हे फ्रेंच स्पेस एजेंसी के कनविक्शन, रोटेशन एंड प्लेनेटरी ट्रांजिट्स (सीओआरओटी) सेटेलाइट ने 2008 में खोजा था.
International News inextlive from World News Desk