दिल्ली के प्रगति मैदान में 11वां ऑटो एक्सपो शुरू हो गया. पहले दिन ही मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, फोर्ड, मर्सिडीज और ऑडी जैसी कंपनियों ने डिफरेंट कैटेगरीज की अपनी कारें पेश कीं. वहीं टू व्हीलर कंपनियां भी पीछे नहीं रहीं और सुजुकी, हार्ले डेविडसन और रॉयल इनफील्ड ने भी अपने लेटेस्ट मॉडल्स उतारे. एक नजर इन व्हीकल्स पर.
Hyundai Hexa Space
हुंडई ने पहली बार कांसेप्ट एमपीवी कैटेगरी में प्रवेश करते हुए हेक्सा स्पेस पेश की. हालांकि कंपनी के मुताबिक, इस कार को मार्केट में आने में 3 से 4 साल लग सकते हैं. 8 लोगों के सीटिंग कैपेसिटी वाली यह कार अर्बन कस्टमर्स, खासतौर पर 30 से 40 एजग्र्रुप के लिए डिजाइन की गई है.
Suzuki’s Hayate, Swish125
सुजुकी फोर स्ट्रोक कैटेगरी में दो प्रोडक्ट लांच किए हैं. पहला 110 सीसी की बाइक हयाते, जिसकी कीमत कंपनी ने 40 हजार के ऊपर रखी है. वहीं वैल्यू पैक्ड स्कूटर स्विस125 की कीमत 45 हजार के करीब है. स्विस125 को अर्बन इंडिया के यंग अडल्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह दोनों व्हीकल्स मार्च में मार्केट में अवेलबल होंगे.
हर्ले-डेविडसन व इनफील्ड ने पेश कीं बाईक
अमेरिकन बाइकमेकर हार्ले डेविडसन ने लोकल असेंबल्ड दो मॉडल पेश किए. एफएक्स स्ट्रीट बॉब 13.95 लाख रुपए की बजाए 9.95 लाख रुपए में अवेलबल होगी, जबकि एफएक्सडीसी सुपर ग्लाईड कस्टम्स की कीमत 15.45 लाख रुपए की बजाय 11.5 लाख रुपए होगी. दूसरी तरफ रॉयल इनफील्ड ने अपनी हॉट सेलिंब बाईक थंडरबर्ड का लेटेस्ट वर्जन पेश किया. 500 सीसी इंजन वाली यह बाइक पुराने वर्जन से 10 हजार रुपए अधिक महंगी होगी.
Maruti Suzuki’s XA Alpha
मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को अर्बन और रूरल दोनों तरह की रोड्स के लिए तैयार किया है. इसीलिए इसकी टैगलाइन ‘वाइल्ड अर्बन’ रखी गई है. इसकी डिजाइन काफी हद तक फोर्ड की इको स्पोट्र्स से मिलती जुलती है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियंट्स में अवेलबल होगी. कंपनी के मुताबिक, इसकी कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है.
Star Attraction
ऑटो एक्सपो में बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े सितारों की भी मौजूदगी रही. एक झलक कारों के साथ इन सितारों की.
निसान की इवैलिया को प्रमोट करने पहुंचे रणबीर.
मर्सिडीज को मिला इरफान पठान का साथ.
यामहा स्कूटर पर सवार रहे जॉन अब्राहम.
कैटरीना ने पेश की ऑडी क्यू3.
बिग बी अमिताभ बच्चन को भा गई सुपरकार डीसी अवन्ती.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk