आज आ सकते हैं परिणाम
Maharashtra Board (MSBSHSE) की 10वीं के स्टूडेंट के लिए एक बड़ी खबर है। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे आज घोषित करने जा रहा है। छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। ऐसे में छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा उनका रिजल्ट जागरण जोश की वेबसाइट पर भी दिखाई देगा।
मार्च में हुई थी परीक्षा
महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी। पिछली बार 10वीं की परीक्षा में 21,480 स्कूलों के 17, 27, 496 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें 9,55,186 लड़के तथा 7,72,310 लड़कियां शामिल थीं। राज्य के शिक्षामंत्री विनोद तावड़े तथा महाराष्ट्र बोर्ड के चेयरमैन जी.के. म्हामने द्वारा पुणे स्थित बोर्ड ऑफिस में जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं बोर्ड/एचएससी की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) करती है।
छात्र यहां देख सकते हैं अपने परिणाम
बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध करा देगा। इसके अलावा स्टूडेंट को एक और सुविधा दी जा रही है। अगर उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में असुविधा हो रही हो तो वह जागरण जोश की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
• Visit the http://maharashtra10.jagranjosh.com
• Enter admit card / hall ticket details in the allocated fields
• Click on the ‘ Submit’ button to view Maharashtra Board SSC Result
• Download and save your Maharashtra Board SSC Result 2017
National News inextlive from India News Desk