बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मोबाइल वीडियो कैमरा फीचर इस्तेमाल करने वाले फर्स्ट इंडियन कहलाने लगे हैं क्योंकि उन्होंने अपने शौक के चलते सबसे पहले इंडियन के तौर पर इस सर्विस में अपना एक वीडियो अपलोड कर दिया है.
Trying video tweet pic.twitter.com/boiJUX0BVH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2015
ट्विटर ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की थी. यह फीचर यूजर्स को इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर वीडियो लेने, एडिट करने और शेयर करने की फेसेलिटी देता है. इस मौके पर अपने ट्वीट में किंग खान ने कहा कि ट्विटर हमेशा ही बहुत ही बेहतरीन फीचर्स लाता रहा है और मुझे खुशी होती है कि वह उसे बेहतर बनाने के लिए सजेशन भी मांगते हैं. मोबाइल वीडियो कैमरा एक बेहतरीन फीचर है और मैं इसका इस्तेमाल करता रहूंगा.
इस पर ट्विटर के साउथ वेस्ट एशिया और इंडिया के मार्केट डॉयरेक्टर ऋषि जेटली ने कहा शाहरुख खान ट्विटर आडियो कॉर्ड के जरिए वाइस मैसेज भेजने वाले भी फर्स्ट इंडियन थे. अब वह ट्विटर मोबाइल वीडियो कैमरा का इस्तेमाल करने वाले फर्स्ट इंडियन भी बन गए हैं.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk