किसे-किसे हटाया गया
सोमवार को हुई एनुअल जनरल मीटिंग में बीसीसीआई ने कई बड़े-बड़े नामों का पत्ता साफ कर दिया। श्रीनिवासन की जगह आईसीसी चेयरमैन का पदभार शशांक मनोहर संभालेंगे। गौरतलब हो कि BCCI ने अपी इमेज सुधारने और करेप्शन खत्म करने को लेकर कड़े फैसले लेने के संकेत पहले ही दे दिए थे। श्रीनिवासन के अलावा टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल से हटा दिया गया है। वहीं हितों के टकराव के मामले में रोजर बिन्नी को सेलेक्शन कमेटी से हटाया गया। इनके अलावा रजिंदर सिंह हंस की भी सेलेक्शन कमेटी से छुट्टी कर दी गई है। वहीं अनिल कुंबले को BCCI टेक्िनकल कमेटी के चेयरमैन पोस्ट से हटा दिया गया।

कौन-कौन आया नया
रिपोर्ट की मानें, तो कुंबले की जगह सौरव गांगुली को टेक्निकल कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। जबकि गगन खोड़ा और एमएमके प्रसाद (साउथ जोन) को सेलेक्शन कमेटी में लाया गया है। हालांकि राजीव शुक्ला अभी भी आईपीएल चेयरमैन के तौर पर बरकरार हैं। वैसे इस बीच खबर तो यह भी है कि, चीफ सेलेक्टर्स संदीप पाटिल समेत 5 अन्य को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। और अनुमान है कि संदीप पाटिल की जगह मोहिंदर अमरनाथ को उनकी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk