इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पैरामेटा सिटी में आयोजित हुए इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ हमारी सम्मानित देवीमा भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों में डॉ. एंड्रयू चार्लटन (पैरामेटा ऑस्ट्रेलिया के लिए संघीय सांसद), सुश्री डोना डेविस (पैरामेटा के सांसद और एनएसडब्ल्यू प्रीमियर में प्रतिनिधि), पैरामेटा के लॉर्ड मेयर श्री पियरे एस्बर, पार्षद रीना जेठी और समीर पांडे, श्री गोपाल बागले भारत के हाई कमिश्नर और श्री जानकीरमन (वाणिज्य दूत) भी शामि थे। इन सभी की उपस्थिति ने श्री ओम केयर के मिशन और विजन को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
यह आयोजन है एक नई शुरुआत
कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने श्री ओम केयर की निरंतर वृद्धि और सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन न केवल एक नई शुरुआत का जश्न था, बल्कि संगठन के फ्यूचर इफर्ट में पूरे समुदाय के समर्थन और विश्वास को दर्शाता है। श्री ओम केयर अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध है, और यह मील का पत्थर इसमें शामिल सभी लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। आज रखी गई आधारशिला श्री ओम केयर और उसके लाभार्थियों के लिए एक मजबूत और आशाओं से भरे भविष्य का प्रतीक है।
International News inextlive from World News Desk