कानपुर। अजीबोगरीब बॉलिग एक्शन के लिए कई गेंदबाजों ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। आप 1995-96 में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर पॉल एडम्स का बॉलिंग एक्शन अभी नहीं भूले होंगे। बहरहाल अबू धाबी में खेली जा रही टी10 लीग में 24 वर्षीय श्रीलंकाई स्पिनर केविन कोत्थीगोडा का बॉलिंग एक्शन देख लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उनके बॉलिंग एक्शन का वीडियो जितनी तेजी से वायरल हो रहा है उतनी ही तेजी से लोग इस बारे में रिएक्शन भी दे रहे हैं।
#NewFavePlayer Kevin Koththiigoda. Consonant in a blender pic.twitter.com/9EmOBFuNOW
— Paul Radley (@PaulRadley) November 16, 2019
बांग्ला टाइगर्स की ओर से खेल रहे
श्रीलंका के गॉल के रहने वाले केविन कोत्थीगोडा अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स की ओर से खेल रहे हैं। उनके बॉलिंग एक्शन को 'फ्रॉग इन ए ब्लेंडर' नाम दिया गया है। उनके गेंदबाजी एक्शन की तुलना लोग पॉल एडम्स से कर रहे हैं। केविन श्रीलंकाई टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनके गेंदबाजी एक्शन पर लोग सोशल मीडिया पर यह कह रहे हैं।
Kevin Koththigoda looks like a bowler made for ten-over cricket because I'd be scared to see him bowl longer spells than two overs per game. I hope he has a good physio https://t.co/KcXcOMttxh
— Rick Eyre on cricket (@rickeyrecricket) November 19, 2019
करियर की शुरुआत
केविन ने पहली बार मलेशिया में 2017 में खेले गए अंडर17 अंडर-19 एशिया कप के दौरान चर्चा बटोरी थी। केविन श्रीलंका के गॉल के रहने वाले हैं। 4 अक्टूबर 1998 को गॉल में जन्मे इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने रिचमंड कॉलेज व महिंदा कॉलेज गॉल से कॉलेज की पढ़ाई की है। केविन ने अपने करियर की शुरुआत गॉल क्रिकेट क्लब के साथ की। उनके गेंदबाजी एक्शन पर ट्विटर एक यूजर ने यह मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
Dammit, body isn't supposed to move quite like this,
— #PantFC (@LifeIsAnElation) November 19, 2019
Unreal stuff, Bowl it like Kevin Koththiigoda. https://t.co/uzRloOZKcK
Cricket News inextlive from Cricket News Desk