कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 के लीग स्टेज मुकाबले रविवार को खत्म हो गए। पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आखिरी मैच खेला गया जिसमें पंजाब की टीम को पांच विकेट से जीत मिली। पंजाब ने जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए जवाब में पंजाब ने 29 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैदराबाद की बैटिंग में नहीं दिखा दम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने की। प्रियम 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अभिषेक ने 43 रन की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी से काफी उम्मीदें थीं मगर वो 20 रन ही बना पाए। मार्कम ने भी 21 रन बनाए। वहीं पूरन 5 रन बनाकर आउट हुए। अंत में सुंदर ने 25 और शेफर्ड ने 26 रन की पारी खेली जिसके चलते टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
पंजाब ने आसानी से हासिल की जीत
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को ओपनर जाॅनी बेयरेस्टो और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। बेयरेस्टो ने 23 तो धवन ने 39 रनों की पारी खेली। शाहरुख खान ने इसके बाद 19 रन बनाए। वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल एक रन पर पवेलियन लौटे। हालांकि लिविंगस्टन ने 22 गेंदोंं में 49 रन बनाकर जीत हासिल की।