जापान में एक ख़ास तरह के वर्गाकार तरबूज़ उगाए जाते हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत हज़ारों रुपये प्रति तरबूज़ होती है.

आपको यकीन हो ना हो, लेकिन वास्तविकता यही है कि रूस जापान से इन तरबूज़ों को आयात कर रहा है और वह भी 500 पाउंड (करीब 45 हज़ार रुपये) प्रति तरबूज़ के हिसाब से.

रूसी समाचार पत्र मास्को टाइम्स के मुताबिक वर्गाकार तरबूज़ लग्ज़री सुपरमार्केट में करीब 28 हज़ार प्रति रूबल की दर से बेचे जा रहे हैं. यह कीमत गोलाकार तरबूज़ की कीमत से 300 गुना ज़्यादा है.

कीमत ज़्यादा होने की वजह से रूसी लोगों में इस तरबूज़ को खरीदने में ज़्यादा दिलचस्पी भी नहीं है.

एक सुपरमार्केट में काम करने वाले सहायक के मुताबिक इस तरबूज़ के ख़रीददार ज़्यादा नहीं हैं लेकिन कई बड़े स्टोर इस तरबूज़ को अपने यहां रखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

तरबूज़ का उपहार

दरअसल जापान में गर्मियों के दिनों में सहकर्मियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार देने का उत्सव ओकोगेन मनाया जाता है. इसमें तरबूज़ का उपहार सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है.

जापान के कागवा के किसान तरबूज़ों को ऐसा आकार देने के लिए वर्गाकार कटेंनरों का इस्तेमाल करते हैं. रूस भेजे जाने वाले तरबूज़ों को पकने से ठीक पहले ही काटा जाता है और इसके इस्तेमाल का उद्देश्य सजावटी होता है.

हालांकि इन तरबूज़ों के बारे में ये साफ तौर पर चिन्हित नहीं होता है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ सजावट के लिए किया जाए लिहाजा कई लोग इसका खाने के लिए भी इस्तेमाल कर लेते हैं.

लेकिन इसे खा भी वही सकते हैं जो एक तरबूज़ के लिए करीब 45 हज़ार रुपये चुकाने की हैसियत रखते हैं.

International News inextlive from World News Desk