समर्थन
मोदी सरकार में चुने गए देश के नए स्पोर्ट्स मिनिस्टर सर्वानंद सोनोवाल ने खेलों को लेकर अपना सपोर्ट अभी से दिखाना शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा कि फीफा यू-17 विश्व कप की मेजबानी के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) को पूरा समर्थन देंगे.
सरकार की ओर से सहयोग
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास और उपाध्यक्ष अंकुर दत्ता ने सोनोवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली, जिसके बाद खेल मंत्री ने 2017 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. दास ने कहा, "खेल मंत्री से पदभार ग्रहण करने वाले दिन ही मिलना सुखद रहा. मैंने यू-17 विश्व कप के बारे में बताया और उन्होंने इसके प्रति काफी उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने के लिए सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया है."
खुद फुटबॉल के दिवाने
दास ने आगे कहा, "यू-17 विश्व कप से संबंधित विस्तृति ब्यौरा और एआईएफएफ की भविष्य की योजनाएं जल्द ही खेल मंत्री को दे दी जाएंगी." सोनोवाल के गृहराज्य असम के ही दत्ता ने कहा कि खेल मंत्री की सकारात्मकता से खेलों को बढ़ावा मिलेगा. दत्ता ने कहा, "वह खुद फुटबाल के दीवाने हैं. उन्होंने यू-17 विश्व कप के दौरान पूरी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है."