कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। स्वतंत्रता दिवस से पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज शुक्रवार को दिल्ली में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को लांच किया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को झंडा दिखाकर शुरू किया। इस दौरान खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे। फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम आजादी के 75 वर्ष को मनाने और भारत को फिट रखने का एक आह्वान है। देश भर से युवा एक ही संकल्प लेकर जुड़े हैं कि फिट रहना है और फिट रखना है। तन, मन को स्वस्थ रखकर ही हम मजबूत देश का निर्माण कर सकते हैं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जब 100वीं वर्षगांठ की तरफ चलेंगे तो हम सब पर निर्भर है कि 25 वर्षों में देश को किस दिशा में लेकर जाना है।


हर जिले के 75 गांवों में जाने का कार्यक्रम होगा
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि भारत के कोने-कोने में लगभग 750 जिलों में हर जिले के 75 गांवों में जाने का कार्यक्रम होगा। इन 75 गांवों में भी 75-75 युवा एक दिन में भागेंगे और आगे अलग-अलग परिवारों तक जाने का काम भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक कड़ी बनेगी, हमें इस कड़ी को और बड़ा करना है ताकि 75वीं वर्षगांठ पर देशभर के कोने कोने से हर परिवार से लोग 'फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज' से जुडें। ग्रुप, स्थान, समय आप चुनिये लेकिन फिट इंडिया फ्रीडम रन में जरूर जुड़िये। देश और अपने परिवार को स्वस्थ रखिये। इस फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कैंपने आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, एनवाईकेएस, आईटीबीपी, एनएसजी, एसएसबी जैसे संगठन के सदस्य भी इसमें शामिल हुए।


National News inextlive from India News Desk