खेल की दुनिया के 16 हस्तियों को सम्मान
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मंगलवार रात यहां आयोजित स्पोट्र्स इलेस्ट्रेटेड पुरस्कार समारोह में 'एथलीट ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला, जबकि अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को 'यंग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया गया. विश्व की चौथे नंबर की भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को 'स्पोट्र्सपर्सन ऑफ द ईयर 2013' घोषित किया गया लेकिन वह यह पुरस्कार लेने नहीं पहुंच सकीं. समारोह में खेल जगत से जुड़ी 16 हस्तियों को सम्मानित किया गया.
द्रविड़ और लक्ष्मण को 'लाइफाटाइम अचीवमेंट'
साइना के अलावा ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और युवा फुटबॉलर उत्तम राय भी अपने पुरस्कार लेने नहीं आए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाजों द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को 'लाइफाटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार मिला. अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली क्रिकेट टीम को 'टीम ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया गया.
गोपीचंद को सर्वश्रेष्ठ कोच
सुशील को 'गेम चेंजर ऑफ द ईयर' पुरस्कार दिया गया. गोपीचंद को 'वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच' का पुरस्कार दिया गया. एडिटर्स अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस पुरस्कार ओलंपिक के रजत विजेता निशानेबाज विजय कुमार को दिया गया. 'सरप्राइज पैकेज ऑफ द ईयर' केलिए रोइंग के एसएस विर्क और पैदल चाल एथलीट केटी इरफान को पुरस्कार दिया गया. पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले एचएन गिरिशा को 'स्पोर्टिंग मूमेंट ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला. 'स्पोट्र्स किड ऑफ द ईयर' का पुरस्कार फुटबॉलर उत्तम राय को दिया गया.